Rajasthan PTET 2022 Notification PDF-JNVU Jodhpur have to issue notification for PTET exam 2022 & eligible candidates may apply online up to May 2022. The official website for Pre Teachers Eligibility is www.ptetraj2021.com. राजस्थान प्री बीएड परीक्षा के लिए आप — 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
Rajasthan राज्य में PTET सत्र में जो भी विद्यार्थी अपना आवेदन देना चाहते हैं | उनके लिए खुशख़बरी है कि आज यानी 3 फरवरी 2021 को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है | जी हां Rajasthan में PTET की परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी से प्रारंभ होकर 10 मार्च 2021 तक जारी रहेगी।
जितने भी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी PTET मैं अपना आवेदन दर्ज कराना चाहते हैं | वे PTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दर्ज (Online Application) करा सकते हैं। PTET की ऑनलाइन परीक्षा सितम्बर 2021 को होनी निर्धारित की गई है।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर जिस विद्यार्थी को जितने अंक प्राप्त होते हैं | उसे उस आधार पर ही कॉलेज में दाख़िला मिलता है। Rajasthan PTET की पात्रता उसका प्रवेश शुल्क अथवा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से संबंधित सभी ऑफिशियल जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Rajasthan PTET 2022 के लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
Rajasthan के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नए सत्र 2022 के लिए बीएड पाठ्यक्रम एवं Rajasthan में विभिन्न महाविद्यालयों में चलाई जाने वाली 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.a. B.Ed एवं बीएससी B.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार फ्री टीचर एजुकेशन टेस्ट एवं प्री बीएड बीएससी बीएड टेस्ट के लिए अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भेजे जाते हैं।
- PTET ऑनलाइन पत्र निमंत्रण की प्रारंभिक तिथि- March 2022
- परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 March 2022
- प्रवेश परीक्षा की तिथि-
PTET Apply Online | पीटीईटी की जानकारी हिंदी में |
Syllabus for PTET | PTET Notification |
PTET Books | PTET Admit Card |
Rajasthan PTET 2022 Application Form Fee
Rajasthan PTET आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है साथ ही परीक्षा शुल्क भी शामिल किया है जिसे आप ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की मदद से भुगतान कर सकते हैं। इस परीक्षा का शुल्क ₹500/- निर्धारित किया गया है।
Rajasthan PTET 2022 Educational Eligibility
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए
- जो भी उम्मीदवार PTET में आवेदन दर्ज कराना चाहते हैं वे भारत के नागरिक होने चाहिए।
- स्नातक श्रेणी के पाठ्यक्रम में विद्यार्थी को कम से कम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45% तक अंक काफी होंगे।
B.A. B.Ed. /B.sc B.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए
- – इस परीक्षा में आवेदन के लिए भी उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- – भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वह विद्यार्थी 12वीं/ इंटरमीडिएट/सीनियर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुका हो।
- – इसके साथ ही यदि वह उम्मीदवार सामान्य वर्ग का है तो 12वीं कक्षा में इसके 50% अंक होने चाहिए एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45%
Rajasthan PTET 2022 Syllabus And Exam Pattern
Rajasthan में होने वाली प्री B.Ed. परीक्षा के अंतर्गत 200 प्रश्न कुल 600 अंक के होंगे। इसका यह अर्थ है कि प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा। (Check out PTET Syllabus & Exam Pattern in detail)
इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। इस परीक्षा को लिखित रूप में देने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। साथ ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
Section | No. Of Questions | Marks |
Mental Ability | 50 | 150 |
Teaching Attitude and Aptitude Test | 50 | 150 |
General Awareness | 50 | 150 |
Language Proficiency (English or Hindi) | 50 | 150 |
TOTAL | 200 | 600 |
Rajasthan PTET 2022 Admit Card
Rajasthan में होने वाले PTET एग्जाम 2022 में जारी किए जाने वाले Admit Card परीक्षा की तिथि से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे।
Rajasthan PTET एग्जाम 2022 और B.A., B.Ed. बीएससी एवं B.Ed. परीक्षा के सभी एडमिट कार्ड मई 2022 में जारी कर दिए जाएंगे। PTET Exam से संबंधित सभी जानकारी आपको केवल PTET की ऑफिशल वेबसाइट पर ही प्राप्त होगी।
PTET 2022के लिए कैसे आवेदन भरे/ PTET Registration process
राजस्थान प्री बीएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है |
- Open Official website
Rajasthan PTET 2022 में आवेदन भरने के लिए PTET की ऑफिशियल वेबसाइट www.ptetraj2021.com और www.ptetraj2021.org पर क्लिक करके वेबसाइट का होम पेज ओपन कर ले।
- Online Application Link
यहां पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- Select Course
उसके बाद अपने चयनित कोर्स B.Ed. 2 ईयर कोर्स और बीएससी बीएड बीए बीड़ी 4 ईयर कोर्स का चयन करें।
- Payment (Course Fee)
कोर्स का चयन करने के बाद आपसे भुगतान राशि के लिए पूछा जाएगा जिसे आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं याद रखें कि भुगतान के पश्चात आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी का प्रिंटआउट जरूर निकलवा ले
- Choose Payment Mode for PTET 2021 Application
यदि आप नगद में पेमेंट का भुगतान करना चाहते हैं तो अपना फॉर्म पूरा भरने के बाद पेमेंट इनवॉइस के माध्यम से आप ईमित्र की किसी भी शाखा पर जाकर फॉर्म में जमा होने वाला नगद शुल्क जमा करा सकते हैं। शुल्क जमा कराने के अगले दिन आपको आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त हो सकेगा।
- Print Out
यदि शुल्क जमा कराने के बाद भी आपके आवेदन पत्र का प्रिंट आउट नहीं निकलता है तो निर्धारित अवधि के अंतर्गत कार्यालय द्वारा जारी किए गए दूरभाष नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं।
- Keep hard copy for future use
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन पत्र को पूरी सावधानी पूर्वक भरकर उसका प्रिंट आउट निकाल ले। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी तथा आपके आवश्यक प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी अपने पास सुरक्षित संभाल कर अवश्य रखें क्योंकि काउंसलिंग के उपरांत जब आपको कॉलेज भेजा जाएगा तो वहां पर आपको उन्हें जमा कराना होगा।
Rajasthan PTET 2022 Important Links & Summary
Exam Name | PTET (Pre Teacher Eligibility Test) |
Department Name | Govt Dungar College Bikaner, (GDCB) |
Online Application Last Date | 20 June 2020 |
Exam Date | ——– |
Exam Type | Entrance Exam for B.Ed Course |
Official Websites | |
Official Notification | Download PDF |
PTET 2022 (B.Ed + BA/BSC/BCom B.Ed) Course Brief in English
The application process has been started on March 2022 by the Rajasthan Education Department for application in Rajasthan PTIT. In which candidates can select their selected course and file their application.
The last date for filling and submitting the application form is June 2022, so whatever the students are interested in, fill up the application for taking the PTET exam in Rajasthan state quickly.
After the application in this examination, there will be an entrance test in September 021, based on which it will be determined which student can get admission in which college. Any citizen of India who has 50% marks in the 12th standard can easily submit their application in the PTET exam.
There will be a total of 200 questions in the PTET exam with a total of 600 marks. The complete information of all the questions is given in the table above.
Applicants will get their admit card one week before the entrance examination. To get any information related to PTET, you can get all the information by clicking on the important link given below.
FAQ – Rajasthan Pre B.Ed Test 2022
What is Rajasthan PTET Online Application Last Date?
31 March 2022