सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी गुड न्यूज़ हैं। हम आपको यह बताना चाहेंगे की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वाहन चालक, भृत्य, डाक रनर, फर्राश परीक्षा तिथि जारी कर दी हैं। परीक्षा मई 2023 को निर्धारित हैं। एडमिट कार्ड आप ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। तथा यह परीक्षाये रायपुर जिलों के केन्द्रो में सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक निर्धारित की जाएगी।
Name of exam | Date | Day | Time | subject |
वाहन चालक, भृत्य, डाक रनर, फर्राश | मई 2023 | रविवार | 10:00 से 11:00 | छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान |
- इस परीक्षा में सम्मलित ऐसे सभी अभ्यर्थी जो पूर्ण रूप से दृष्टि हीं हैं। या ऐसे अभ्यर्थी जिनके दोनों हाथ नहीं हैं। या जो अपने दाये या बाये या फिर दोनों हाथो का उपयोग नहीं कर सकते हैं। उन्हें मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र/सिविल सर्जन का चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर आयोग द्वारा सह लेखक की सुविधा दी जाएगी।सह लेखक की योग्यता बारवी से अधिक नहीं होनी चाहिए। सह लेखक की दो पासपोर्ट साइज फोटो परीक्षा से 7 दिन पहले आयोग कार्याल्य में अनुभाग अधिकारी से अनिवार्यत संपर्क करें।
- अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में कैलकुलेटर का प्रयोग नहीं करेगा,अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का संचार साधन लाना पूर्णत प्रतिभंध हैं

अंतिम लाइन-
हमारा पेज विजिट करने के लिए बहुत धन्यवाद। जैसा की अपने हमारी पोस्ट में देखा सीजीपीएससी वाहन चालक, भृत्य, डाक रनर, फर्राश परीक्षा से सम्बंधित जानकरी हमने आपको दे, दी हैं जैसे ही हमारे पास और कोई जानकारी आएगी इस परीक्षा से सम्बंधित हम आपको यह अपडेट कर देंगे और अधिक जानकरी के लिए हमसे जुड़े रहे। आप इस पेज को और विजिट कर सकते हैं। तथा जैसे ही हमारे पास कोई जानकारी आएगी हम यह अपडेट कर देंगे और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पेज विजिट करते रहिये तथा हमसे जुड़े रहें। अगर आपको कोई भी डाउट होतो आप हुई कमेंट कर सकते। अगर आप हमारे साथ आपका डाउट शेयर करेंगे तो हममे बहुत ख़ुशी होगी। तथा हम 100 % कोशिश करेंगे आपको सलूशन देने के लिए।
धन्यवाद।