Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes-यहाँ से देखे नोट्स की जानकारी |

By | November 2, 2023

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes, REET मुख्य परीक्षा के लिए Syllabus के अनुसार नोट्स डाउनलोड करे, राजस्थान तृत्तीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सम्पूर्ण हस्तलिखित नोट्स, REET Mains Exam के लिए Topic Wise नोट्स

जिस प्रकार हर राज्य में शिक्षक भर्ती की जाती है, इसी प्रकार राजस्थान में समय-समय पर अध्यापकों की भर्ती की जाती है । राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के स्कूलों में खाली शिक्षकों के पदों को भरने के लिए समय-समय पर विज्ञापन जारी किया जाता है l

ऐसे उम्मीदवार जो राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है l क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं l

राजस्थान के जो भी उम्मीदवार थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 बनना चाहते हैं, वह इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें l क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम level-2 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अन्य सभी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं l

जो उम्मीदवार Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब नोट्स की टेंशन भी नहीं लेनी होगी l क्योंकि हमारी टीम के द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 के नोट्स भी तैयार किए गए हैं l यह नोट्स हमारी अनुभवी टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं l इसीलिए उम्मीदवारों को तैयारी करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी I इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं l

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Vacancy  

राजस्थान राज्य में थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 की 16,500 वैकेंसी निकाली गई है। जिसके जरिए राज्य में विभिन्न सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। हालांकि इन सभी वैकेंसी को कैटेगरी के अनुसार विभाजित किया गया है। जिसके बारे में ज्यादा जानकारी आप Official Notification मे देख सकते हैं।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes

Rajasthan 3rd Grade Teacher Age Limit 2023

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा थर्ड ग्रेड टीचर के लिए एक आयु सीमा निर्धारित की गई है। आइए निर्धारित आयु सीमा को Table के माध्यम से समझते हैं।

PostMinimum Age LimitMaximum Age Limit
Rajasthan third grade teacher level 218 years40 years

Note: उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दे कि Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है। यह आयु सीमा में छूट केवल राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप Official Notification को देख सकते हैं।

Download Rajasthan 3rd Grade Teacher Notes

Number of PartsDownload Sample Notes PDF
आवश्यक विषय
भाग – 1 राजस्थान का भूगोल + इतिहास + संस्कृति + भाषा    
भाग – 2राजस्थान का सामान्य ज्ञान + शैक्षिक परिदृश्य
इन में से कोई एक  विषय      
भाग – 3  (a)सामान्य हिंदी + शिक्षण विधियाँ 
भाग – 3  (b) ENGLISH + TEACHING METHODS       
भाग – 3  (c)संस्कृतम्  + शिक्षण विधयः
भाग – 4 (a)गणित एवं विज्ञान + शिक्षण विधियाँ 
भाग – 4 (b)सामाजिक अध्ययन + शिक्षण विधियाँ
आवश्यक  विषय   
भाग – 5शैक्षणिक मनोविज्ञान + सूचना तकनीकी 

Educational Qualification 2023

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बोर्ड के द्वारा तय की गई है। आइए टेबल के माध्यम से Minimum Educational Qualification को देखते हैं।

PostMinimum educational qualification
Rajasthan third grade teacher level 2उम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन डिग्री की गई हो। साथ ही 2 साल का Elementary Education Diploma भी उम्मीदवार द्वारा किया जाना चाहिए। OR उम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन डिग्री की गई हो। साथ ही ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम 50% नंबर उम्मीदवार के द्वारा लाए गए हो।इसके अलावा उम्मीदवार के द्वारा Bachelor In Education (B. ED) डिग्री की गई हो। OR   उम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या Institution से ग्रेजुएशन डिग्री की गई हो। साथ ही 1 साल की B.Ed डिग्री भी उम्मीदवार के द्वारा की गई हो। OR   उम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त Board या इंस्टिट्यूट से 12वीं की क्लास पास की गई हो तथा साथ में 4 साल का Bachelor In Elementary Education (B. El. Ed) भी उम्मीदवार के द्वारा किया गया हो।REET 2021  के लेवल 2 की परीक्षा पास की गई हो।  

राजस्थान 3rd Grade Teacher Level 2 Selection Process

जो भी उम्मीदवार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा level-2 पास कर चुके हैं, उन्हें राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल 2 की मुख्य परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा ।

  • राजस्थान तृतीय श्रेणी के लेवल 2 के अध्यापक के चयन हेतु दो चरण अपनाए जाएंगे। जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा।
  • जो भी उम्मीदवार इन चरणों में सफल होंगे, उन्हें अंतिम रूप से Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2023 के लिए Merit बनाकर Select कर लिया जाएगा।

Rajasthan Third Grade Teacher Exam Pattern 2023

  • Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 के लिए 300 नंबर की परीक्षा होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा।
  • हालांकि बोर्ड के द्वारा नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी किया गया है, जिसमें 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी उम्मीदवारों को पूरा पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। आइए टेबल के माध्यम से Rajasthan Third Grade Teacher Exam Pattern 2023 को जानते हैं।
SubjectMarks
Geographical Historical And Culture Knowledge of Rajasthan70
General Knowledge Of Rajasthan, Right Of Children To Free And Compulsory Education, Act 2009, current affairs60
Knowledge of concern school subject120
Pedagogical methodology20
Educational psychology20
Information technology10
Total300

Rajasthan 3rd Grade teacher salary

राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर के लेवल 2 के अध्यापक को सातवें वेतन आयोग के अनुसार लगभग 37,800 रूपये दिए जाते हैं। जिसके अलावा अध्यापकों को वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। बता दें कि थर्ड ग्रेड टीचर का बेसिक पे राजस्थान में 4200 होता है, जोकि लेवल 11 के अंतर्गत आता है।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes

  • Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले तो अपने सिलेबस का ज्ञान होना चाहिए l सिलेबस की जानकारी के बाद उम्मीदवारों को अच्छे नोट्स की जरूरत होगी ।
  • बिना नोट्स के तैयारी करना अंधेरे में तीर मारने के समान है, इसलिए आपको काफी अच्छे नोट्स की जरूरत होगी। वैसे तो आपको Online और Offline दोनों तरीके से भर्ती की तैयारी के लिए नोट्स मिल जाएंगे l
  • लेकिन ऐसे नोट्स मिलना बहुत मुश्किल है, जिन्हें पढ़ने के बाद आपको किसी अन्य बुक को पढ़ने की जरूरत ना हो l
  • अक्सर उम्मीदवार तैयारी करते समय काफी मुश्किलों से गुजरते हैं, उम्मीदवारों की मुश्किलों को सुलझाने के लिए ही हमारी टीम के द्वारा काफी अच्छा प्रयास किया गया है l
  •  हमारी टीम के द्वारा Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes बनाए गए हैं।
  • बेहतरीन नोट्स को बनाने का मकसद यही था कि आपके सिलेबस को टॉपिक वाइज कवर किया जा सके। जिससे Topic-wise आपकी अच्छी पकड़ हो सके। हमारी टीम के नोट्स में आप को Easy Language में समझाया गया है।
  • यकीन मानिए कि अगर आप हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए नोट्स से पढ़ लेते हैं, तो आप पहले प्रयास में ही Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment 2023 को पास कर सकते हैं।
  • अगर आप भी अपनी तैयारी को ओर बेहतर करना चाहते हैं, तो आपको भी इन नोट्स को पढ़ना होगा।
  • Notes को खरीदने की संबंधित जानकारी के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना सकते हैं। आप चाहे तो घर बैठे भी Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes को मंगवा सकते हैं। जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है।
  • बता दें कि इन नोट्स की भाषा बहुत ही सरल है। जिसको कोई भी आसानी से पढ़ कर समझ सकता है। हमारी टीम के द्वारा बाजार में मिलने वाले नोट्स से अलग तरह के नोट्स बनाए गए हैं, ताकि आपको सारी जानकारी एक जगह पर ही मिल सके।
  • इन Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes को लेने के बाद आपकी तैयारी काफी अच्छी हो जाएगी। आपको जगह-जगह से ढूंढ कर पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes कैसे प्राप्त करें ?

Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Level 2 की तैयारी करने वाले जो भी उम्मीदवार हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए महत्वपूर्ण नोट्स प्राप्त करना चाहते हैं, वह घर बैठे नोट्स प्राप्त कर सकते हैं l चलिए अब हम आपको राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल 2 के हैंडरायटन नोट्स प्राप्त करने की प्रक्रिया समझा देते हैं l

अगर आपको यह नोट्स अच्छे लगे, तो अपने दोस्तों को भी हमारे Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes के बारे में जानकारी दीजिएगा ताकि उनकी भी बेहतर तैयारी हो सके ।

  • जो भी उम्मीदवार हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए बेहतरीन नोट्स को प्राप्त करना चाहते हैं, वह दिए गए Google Form को भर कर नोट्स प्राप्त कर सकते हैं l
  • उम्मीदवारों को Google Form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है और अंत में अपना फॉर्म सबमिट कर देना है ।
  • जैसे ही आपका फॉर्म हमारी टीम को प्राप्त होगा, हमारी टीम के द्वारा आपसे संपर्क कर लिया जाएगा और Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes आप को दे दिए जाएंगे ।
  • इसके अलावा जो उम्मीदवार कॉल के माध्यम से हमारी टीम से संपर्क करना चाहते हैं, उन्हें हम हमारी टीम के हेल्पलाइन नंबर भी दे रहे हैं ।
  • जो उम्मीदवार जल्दी नोट्स प्राप्त करना चाहते हैं, वह दिए गए Helpline Number 9887809083,0141-4045784 पर Call करें ।
  • हम आपसे यही कहना चाहेंगे, यदि आपको हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Handwritten Notes के कुछ सैंपल देखने है, तो आप Samples को अपने Form में डाउनलोड कर सकते हैं और नोट्स की क्वालिटी चेक करने के पश्चात हमारी टीम से नोट्स लेने के लिए Contact कर सकते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *