Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level-1 Handwritten Notes

By | November 28, 2023

Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Mains Level-1 Handwritten Notes, Download REET Mains Level-1 Topic Wise Handwritten Notes, राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2023 के लिए सम्पूर्ण हस्तलिखित नोट्स, राजस्थान रीट लेवल-1 मुख्य परीक्षा के लिए नोट्स |

राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा समय-समय पर राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती की जाती है । राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के तहत Level 1 और Level 2 के पदों पर भर्ती की जाती है । पहले राजस्थान में Third Grade Teacher बनने के लिए रीट की परीक्षा पास करनी होती थी और रीट परीक्षा पास करने के पश्चात मेरिट के आधार पर level-1  के अध्यापकों का चयन किया जाता था l

लेकिन सरकार के द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जा चुका है l 3rd Grade Teacher बनने के लिए Reet के पश्चात अन्य परीक्षा देनी होगी, जो कि मुख्य परीक्षा होगी l अगर आप Rajasthan Third Grade Teacher Level 1 बनना चाहते हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होगी l Reet Exam के पश्चात अब मुख्य परीक्षा की तैयारी आप को सही दिशा निर्देश के अनुसार करनी होगी l

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 3rd Grade Teacher Main Exam की तैयारी कैसे करें, इस बारे में पूरी जानकारी देंगे और आप परीक्षा की तैयारी करने के लिए किन Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1 Handwritten Notes का इस्तेमाल कर सकते हैं, वह भी हम आपको इसी पोस्ट के माध्यम से बताएंगे l

Rajasthan 3rd Grade Vacancy Details 2023

राजस्थान में तृतीय श्रेणी के level-1 के अध्यापकों की भर्ती के लिए लगभग 30000 पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी। जिसमें राजस्थान के आरक्षित वर्ग  को कैटेगरी वाइस सीट के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। हालांकि अभी Official Notification जारी नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है। जिसमें आप विस्तार से  पदों की संख्या को देख सकते हैं।

REET Mains Level-1 Handwritten Notes

REET Mains Level-1 Age Limit

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर level-1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 से मापी जाएगी। आइए Table के माध्यम से तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की आयु सीमा को देखते हैं।

PostMinimum Age LimitMaximum Age Limit
Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment 202318 years40 years
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान के उम्मीदवारों को आयु सीमा में Relaxation दिया जाएगा। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप Official Notification को पढ़ सकते हैं।

Download REET Mains Level-1 Handwritten Notes

Number of PartsDownload Sample Notes PDF
भाग – 1 राजस्थान का भूगोल + इतिहास + संस्कृति + भाषा
भाग – 2 राजस्थान का GK + शैक्षिक परिदृश्य +विज्ञान + सामाजिक अध्ययन + शिक्षण विधियाँ 
भाग – 3 हिंदी + अंग्रेजी + गणित + शिक्षण विधियाँ 
भाग – 4शैक्षणिक मनोविज्ञान +सूचना तकनीकी

Educational Qualification for Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा थर्ड ग्रेड टीचर के लिए Minimum Educational Qualification निर्धारित की गई है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे टेबल को देख सकते हैं।

PostMinimum Educational Qualification
Rajasthan 3rd Grade Teacher level-1( Primary Teacher)उम्मीदवार के द्वारा 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की गई हो।इसके साथ ही 2 साल का elementary education से संबंधित डिप्लोमा भी होना चाहिए।REET 2021 Score Card  भी होना चाहिए।  

Selection Process of REET Mains Exam Level-1

राजस्थान में तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती के लिए केवल REET Exam मे सफल होने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवारों का level 1 के लिए Main Exam होगा । इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का Merit के आधार पर चयन कर लिया जाएगा ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam Pattern

  • राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर level-1 की परीक्षा 150 प्रश्न की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का है। यानी आप की कुल 300 नंबर की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सभी प्रश्न Objective Type Multiple Choice Questions प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान किया गया है, जिसमें आप के प्रति गलत प्रश्न पर 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • आपको पूरा पेपर solve करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। आइए राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल वन के परीक्षा पैटर्न को टेबल के माध्यम से समझते हैं।
SubjectMarks
Geographical, historical and culture knowledge of Rajasthan100
General knowledge off Rajasthan, current affairs, Right Of Children To Free And Compulsory Education Act 200980
English10
Hindi10
Mathematics10
General science10
Social Studies10
English Pedagogy8
Hindi Pedagogy8
Math Pedagogy8
General science  8
Social Studies  8
Educational Psychology20
Information Technology10
Total300

Rajasthan 3rd Grade Teacher Salary In Hand

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर की Salary राजस्थान सरकार द्वारा दी जाएगी। यह सैलरी  7th pay commission के आधार पर दी जाएगी। जिसमें 3600 ग्रेड पे दिए जाएंगे। यानी राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर level-1 को 33,800 रूपये हर महीने दिए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते तथा अन्य सुविधाएं भी राजस्थान सरकार द्वारा दी जाएगी।

3rd Grade Teacher Exam Date घोषित हो चुकी है l

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल वन की परीक्षा Board के द्वारा निर्धारित की जा चुकी है। बता दें कि इसका exam 25 फरवरी to 28 फरवरी 2023 को होगा। इसके परीक्षा कार्यक्रम की पूरी तैयारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा कर ली गई है। इसलिए Exam Preparation में अब काफी कम समय है। अगर आप भी पहले प्रयास में अध्यापक बनना चाहते हैं, तो हमारी Team के नोट्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1 Handwritten Notes

  •  जल्द ही राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर level 1 की परीक्षा होने जा रही है, जिसमें आपको Rajasthan GK, इंग्लिश, हिंदी, सामान्य अध्ययन, गणित, रीजनिंग इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछें जाएंगे।
  • इन सभी विषयों की Preparation के लिए कम से कम आपको 1 साल की मेहनत की आवश्यकता होगी, लेकिन अब आपकी परीक्षा नजदीक है। ऐसे में आपके लिए एक बेहतर विकल्प हमारी टीम द्वारा तैयार किया गया है।
  • आपको पहले प्रयास में सफल कराने के लिए हमारी टीम के द्वारा Rajasthan 3rd Grade teacher level-1 handwritten Notes तैयार किए गए हैं। जिनका उद्देश्य आपको कम समय में पूरे विषय की समझ देना है।
  • इन नोट्स की न केवल भाषा सरल है, बल्कि काफी शॉर्ट तरीके भी आपको बताए गए हैं, जिससे आप आसानी से प्रश्नों को Solve कर लेंगे।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारी टीम में अनुभवी शिक्षक मौजूद है। जिनका एक लंबा समय राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती मे रहा है। इसलिए उनको परीक्षा की समझ है।
  • इस परीक्षा को ध्यान में रखकर ही Rajasthan 3rd Grade Teacher level-1 Handwritten Notes तैयार किए गए हैं, जिसकी वजह से आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है।
  • परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे जरूरी आपकी consistency होती है। आप 10 चीजों को एक बार पढ़ने के बजाय, एक चीज को 10 बार अगर पढ़ते हैं, तो आप आसानी से सफल हो सकते हैं।
  • हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए Rajasthan 3rd Grade Teacher level-1 Handwritten Notes वर्तमान जरूरत को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। क्योंकि मार्केट में मिलने वाले अधिकतर नोट्स अपडेट वर्जन में नहीं होते हैं। जिससे पुरानी जानकारी बार-बार Repeat होती रहती है।
  • जबकि परीक्षा में Latest पूछे जाते हैं, इसलिए आपको कांसेप्ट को आज से जोड़ना है। लेकिन मार्केट में ऐसे नोट्स उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से Online Education आज ज्यादा चल रही है।
  • Online Education में आपकी वर्तमान जरूरत के अनुसार नोट्स को बनवाया जाता है। लेकिन जब आपकी परीक्षा नजदीक होती है, तब ऑनलाइन कोचिंग से नोट्स बनाने का समय आपके पास नहीं होता है।
  • इसीलिए इस परेशानी को दूर करने के लिए हमारी टीम के द्वारा Rajasthan 3rd Grade teacher level-1 handwritten Notes तैयार किये गए हैं।
  • अगर आप इन बेहतरीन नोट्स को मंगवाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा। आप चाहे तो घर बैठे भी इन नोट्स को मंगवा सकते हैं। जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा।
  • जब आप इन Rajasthan 3rd Grade teacher level-1 handwritten Notes को पढ़ेंगे, तब आपको यकीन हो जाएगा कि इनकी क्वालिटी क्या है। साथ ही जब आप Practice Set से प्रश्न सॉल्व करेंगे, तब भी आपको जानकारी हो जाएगी, कि आपकी तैयारी कितनी अच्छी हो गई है।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1  Handwritten Notes Sample Pdf Download Here

जो भी उम्मीदवार राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक बनना चाहते है, वह हमारे द्वारा नीचे दिए गए नोट्स की सैंपल पीडीएफ डाउनलोड करके टीम के द्वारा तैयार किए गए बेहतरीन नोट्स को Check कर सकते हैं । हम आपको सब्जेक्ट वाइज Sample Pdf उपलब्ध करवा रहे हैं l नीचे डाउनलोड विकल्प की सहायता से आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1 Handwritten Notes यहां से प्राप्त करें ।

जिन उम्मीदवारों को हमारी टीम द्वारा दिए गए सैंपल नोट्स अच्छे लगे हैं, वह हर विषय के संपूर्ण नोट्स घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं । चलिए Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1 Handwritten Notes प्राप्त करने की प्रक्रिया को जान लेते हैं ।
Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1 Handwritten Notes प्राप्त करने के लिए हमारी टीम द्वारा दिए गए Google Form को ध्यान से भरना है l
• सभी जानकारी Google Form में ध्यान से भरने के पश्चात फॉर्म को Submit कर‌‌ देना है ।
Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1 Handwritten Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारी टीम के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं । हेल्पलाइन नंबर 9887809083,0141-4045784 हैं ।
• यदि आपको Notes प्राप्त करने है, तो जल्दी से जल्दी दिए टीम के Numbers पर कॉल करें और Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1 Handwritten Notes प्राप्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *