SSC GD Constable परीक्षा के Handwritten Notes डाउनलोड करे-यहाँ से देखे सैंपल नोट्स की PDF

By | November 25, 2023

SSC GD Constable परीक्षा के Handwritten Notes डाउनलोड करे, यहाँ इस पेज में आपको एसएससी GD कांस्टेबल परीक्षा के सम्पूर्ण Handwritten Notes मिलेंगे, एसएससी GD Constable के हास्टलिखित नोटस Syllabus के अनुसार डाउनलोड करे |

कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा हर वर्ष विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है । जो भी उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC GD Constable Bharti की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण होगी l आज इस पोस्ट के माध्यम से हम एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की संपूर्ण जानकारी आपको विस्तार से देने वाले हैं ।

अगर आप भी पहले प्रयास में ही SSC GD Constable Job प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए SSC GD Constable handwritten Notes को पढ़ना चाहिए। यह नोट्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।

इन SSC GD Constable handwritten Notes को प्राप्त करने के लिए पूरी प्रक्रिया पोस्ट मे दी गई है। आइए SSC GD Constable Recruitment  से संबंधित चयन प्रक्रिया, Age Limit तथा शैक्षणिक योग्यता के बारे में पोस्ट के माध्यम से जानते हैं।

SSC GD Constable Bharti 2023 Vacancy  

Staff Selection Commission के द्वारा विभिन्न विभागों में वैकेंसी निकाली जाती है।

Department
Border Security Force ( BSF)
Central Industrial Security Force(CISF)
Central Reserve Police force (CRPF )
Sashastra Seema Bal (SSB )
Assam Rifle (AR )
Indo Tibetian  Border Police (ITBP )
Narcotics Control Bureau( NCB )
Secretarian Security Forces (SSF )

Download SSC GD Constable Handwritten Notes

Number of PartsDownload Sample Notes PDF
भाग – 1 सामान्य  अध्ययन (G.K.) + विज्ञान + विविध   
भाग – 2गणित  एवं  रीजनिंग
भाग – 3 (A)अंग्रेजी 
भाग – 3 (B)हिंदी 

Age Limit for SSC GD Constable Exam 2023 

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। आइए टेबल के माध्यम से SSC GD Constable की आयु सीमा को देखते हैं।

Download SSC GD Constable Handwritten Notes
PostMinimum Age LimitMaximum Age Limit
SSC GD Constable Recruitment 202318 years23 years

हालांकि जो भी उम्मीदवार Reserve Category के है, उनके लिए Maximum Age में छूट दी गई है। जिसमें  पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 3 साल की, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 साल की Upper Age Limit Relaxation दि है।

SSC GD Consttable Bharti Educational Qualification

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए Minimum Educational Qualification निर्धारित की गई है। जिसके बारे में अधिक जानकारी आपको नीचे टेबल के माध्यम से दी जा रही है।

PostEducational Qualification
SSC GD Constable Recruitment 2023उम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त Board या Institute से दसवीं की परीक्षा पास की गई हो।

Selection Process For SSC GD Constable  

एसएससी जीडी कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया‌ के सभी चरणों को विस्तार से समझते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी, जो Computer Based Test (CBT Mode)  मे आयोजित होगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार अगले चरण की परीक्षा में बुलाए जाएंगे।
  • इसके बाद उम्मीदवारों का Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) होगा ।
  • पास होने वाले उम्मीदवारों का Medical test होगा। मेडिकल टेस्ट में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को अंतिम रूप से SSC GD Constable 2023 Recruitment के लिए चयनित कर लिया जाएगा।
  • अगर एसएससी जीडी कांस्टेबल को आप पहले प्रयास में क्वालीफाई करना चाहते हैं, तो आप हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए SSC GD Constable handwritten Notes ले सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी आपको पोस्ट में नीचे दी गई है।

SSC GD Bharti 2023 Exam Pattern

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल की लिखित परीक्षा Computer Based होगी, जिसमें आप से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कि कुल 160 नंबर के होंगे। यानी प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा।
  • सभी उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा Multiple Choice Questions के आधार पर ली जाएगी, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को पूरा पेपर हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • आइए एसएससी जीडी कांस्टेबल के Exam Pattern को टेबल के माध्यम से समझते हैं।
PaperQuestionMarksDuration
General Awareness And General Knowledge2040 
General Intelligence And Reasoning2040 
English/ Hindi2040 
Elementary Mathematics2040 
 8016060 Minutes
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान है। जिसमें 0.50 नंबर की नेगेटिव मार्किंग है।

SSC GD Salary Details 2023

एसएससी जीडी कांस्टेबल में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार द्वारा 7th Pay Commission के अनुसार 21,700 रूपये से लेकर  69,100 रूपये तक सैलरी दी जाएगी। हालांकि Salary के अलावा उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के भत्ते तथा अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा दी जाएगी।

SSC GD Constable Handwritten Notes

  •  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जल्द ही आपकी SSC GD Constable Exam 2023 करवाया जाएगा, जिसकी तैयारी आयोग द्वारा कर ली गई है।
  • आपकी तैयारी काफी अच्छी हो सके, इसी वजह से हमारी टीम के द्वारा SSC GD Constable handwritten Notes तैयार किए गए हैं, ताकि इन नोट्स को पढ़कर आप अपने पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर सकें।
  • हमारी अनुभवी टीम के द्वारा SSC GD Constable handwritten Notes इस प्रकार तैयार किये गए हैं, ताकि तैयारी के दौरान आने वाली सभी समस्याओं को दूर किया जा सके।
  • Market में मिलने वाली ज्यादातर किताबें या नोट्स टॉपिक की Basic समझ विकसित नहीं करती हैं, जिससे आपको वह टॉपिक समझ ही नहीं आता है। इसलिए इस समझ को पूरा करने के लिए हमारी टीम के द्वारा काफी मेहनत करने के बाद अच्छे Quality Notes तैयार किये गए है।
  • तैयारी करते वक्त उम्मीदवार विभिन्न source का सहारा लेते हैं। वह तमाम ऐसी कोशिश करते हैं ताकि वे ज्यादा से ज्यादा नंबर ला पाएं। इसलिए उनको जो चीजें पढ़ने को मिलते हैं, वह सब चीजें पढ़ लेते हैं। लेकिन फिर भी उनका Exam Clear नहीं होता है।
  • आपको परीक्षा के लिए क्या पढ़ना है से ज्यादा, क्या छोड़ना है, इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है। आपको किसी भी विषय का Proffesor नहीं बनना है।
  • आपको केवल परीक्षक के दृष्टिकोण को परखना है, Exam के आधार पर अपनी तैयारी को बेहतर करना है। इन्ही उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए SSC GD Constable handwritten Notes तैयार किये गए है।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 में काफी उम्मीदवार पहली बार परीक्षा देंगे। ऐसे उम्मीदवारों को बिल्कुल भी Idea नहीं होता है कि कहां से तैयारी की जाएगी। इसलिए वे किसी के भी कहने पर कुछ भी पढ़ लेते हैं।
  • यकीन मानिए अगर आप हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए SSC GD Constable handwritten Notes को पढ़ लेंगे, तो आपको बाहर से कुछ भी पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपका पूरा पेपर इसी नोट्स में से मिल जाएगा।

इस प्रकार से आप SSC GD Constable Handwritten Notes प्राप्त कर सकते हैं ।

SSC GD Constable की तैयारी जो भी उम्मीदवार कर रहे हैं, उनके पास बेहतरीन तैयारी करने का अच्छा मौका है । क्योंकि हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए SSC GD Constable Handwritten Notes से कम समय में बेहतर तैयारी की जा सकती है l जो भी उम्मीदवार इन नोट्स को लेना चाहता है, वह नीचे दि गई प्रक्रिया के माध्यम से नोट्स को प्राप्त कर सकता है ।

 • SSC GD Constable Handwritten Notes प्राप्त करने के लिए Google Form को भरना है l

• Google Form में ध्यान से सभी जानकारी भरने के पश्चात Form को सबमिट कर‌‌ देना है ।

• यदि आप Google Form के माध्यम से Contact नहीं करना चाहते हैं, तो आप हमारी टीम के Helpline Number पर भी कॉल करके SSC GD Constable Handwritten Notes मंगवा सकते हैं ।

• Team के हेल्पलाइन नंबर 9887809083,0141-4045784 हैं ।

• यदि आपको SSC GD Constable Handwritten Notes  प्राप्त करने है, तो दिए गए Numbers पर कॉल करें और Handwritten Notes प्राप्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *